पर्यटन स्थल आपचंद में समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं कराई जाएंगी उपलब्ध -कलेक्टर सिंह
सागर –
पर्यटन स्थल आपचंद में समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी । उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जा रहे आपचंद गुफाओं का निरीक्षण के दौरान दिए।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी जितेंद्र पटेल ,तहसीलदार कुलदीप पाराशर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि पर्यटन स्थल आप चंद ने अत्यंत प्राचीन कालीन ऐतिहासिक गुफाएं एवं शिलालेख मौजूद है इनको सहेजने के लिए शीघ्र ही पुरातत्व विभाग के द्वारा कार योजना तैयार की जाएगी उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल आपचंद में पर्यटकको को समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध प्रदान करने के लिए व्यवस्थाएं की जाएंगी उन्होंने कहा कि आप चंद को जिले का सर्वश्रेष्ठ पर्यटक स्थल बनाया जाएगा। कलेक्टर सिंह ने आपचंद मंदिर में मौजूद गिर गाय एवं उसके बछड़े को भी दुलार किया।