विषम परिस्थितियों में सेवाएं देने वाले इन डॉक्टरों को 90/90 दिन के एग्रीमेंट पर सरकार घसीट रही हैं डॉक्टर डें पर विशेष
मप्र(सागर)। जानकारी के मुताबिक जिले में विगत 13 महीनों से लगातार बिना किसी अवकाश के समस्त आयुष चिकित्सक एवं स्टाफ कोविड-19 में अपनी सेवाएं दे रहे हैं शासन द्वारा 28 जून को इन डॉक्टरों को एक लेटर प्राप्त हुआ जिसमें 3/6/2021 को सभी लोगों की सेवाएं समाप्त की जा रही हैं एवं 2/7/2021 से फिर से सेवाएं शुरू किये जाने की बात की गई हैं
इनसभी लोगों की सिर्फ यही मांग है की अस्थाई का टैग हटा दिया जाए एवं संविदा पद पर नियुक्ति मिले
1 जुलाई डॉक्टर्स डे पर हमें बेरोजगारी का सम्मान दिया जा रहा है।
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212