पुलिस कंट्रोल रूम मे सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के सम्‍मान मे विदाई समारोह का आयोजन

पुलिस कंट्रोल रूम मे सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के सम्‍मान मे विदाई समारोह का आयोजन

सागर-

       आज दिनांक को श्रीमान पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के सम्‍मान मे विदाई समारोह का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया पुलिस से नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनियां रघु प्रसाद सहित कुल 20 अधिकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए जिनको पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सेवानिवृत्ति पर साल, श्रीफल, स्‍मृति चिन्‍ह, फलदार पौधा भेंट कर विदाई दी देकर उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना करते हुये कहा कि किसी भी प्रकार से आवश्‍यता होने पर मुझसे संपर्क कर सकते है।

       उक्‍त कार्यक्रम मे अति0 पुलिस अधीक्षक बीना विक्रम सिंह, रक्षित निरीक्षक सुनील दीक्षित, एवं अन्‍य पुलिस स्‍टॅाफ सहित सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी के परिवार के सदस्‍य उपस्थित हुए।

सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के नाम-

नगर पुलिस अधीक्षक रघु प्रसाद

उनि सरजू प्रसाद अहिरवार

उनि0 (एम) महेश सिंह भदौरिया

उनि (एम) सुरेन्‍द्र कुमार जैन

उनि (एमटी) रामनारायण विश्‍वकर्मा

सउनि (एम) श्रीचंद बिहारी सोनी

सउनि लक्ष्‍मी नारायण मिश्रा

सउनि प्‍यारे लाल सेन

सउनि बृंदावन रजक

सउनि सत्‍यनारायण तिवारी

सउनि बजमोहन गौतम

सउनि रामनारायण दीक्षित

सउनि राजेन्‍द्र प्रसाद तिवारी

सउनि मनबहादुर खत्री

सउनि घनश्‍याम दुबे

सउनि प्रहलाद तिवारी

प्रआर कमल किशोर

प्रआर मोती लाल

प्रआर0 अंजनी कुमार उपाध्‍याय

म0प्रआर0 तुलसा राजपूत

प्रआर तिलक सिंह

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top