जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई
सागर –
जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय द्वारा कमिष्नर कार्यालय के सभाकक्ष में परिषद के विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई । बैठक में सागर संभाग के जिलों के जिला समन्वयकों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जिला वार जानकारी ली। इसी प्रकार विकाखण्डवार से भी जानकारी ली।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद के महानिदेषक बीआर नायडू, कार्यपालिक निदेषक जन अभियान परिषद धीरेन्द्र कुमार पाण्डे, परियोजना निदेषक डा. जितेन्द्र जैन, टास्क मैनेजर प्रवीण शर्मा संभाग समन्वयक दिनेष कुमार और संभाग के सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी तथा छतरपुर जिले के जिला एवं विकासखण्ड समन्वयक मौजूद थे।