अटल भू-जल योजनांतर्गत कम प्रगति पर कलेक्टर ने व्यक्त की अप्रसन्नता
एक सप्ताह के भीतर कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश
सागर-
मंगलवार को कलेक्टर ` दीपक सिंह ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ` इच्छित गड़पाले के साथ अटल भूजल योजना के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। भू-जल संकट से प्रभावित सागर की ग्राम पंचायतों में अटल भू-जल योजना के तहत जनभागीदारी से भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए कार्य किये जा रहे हैं।
बता दें कि अटल भूजल योजना के तहत सागर ज़िले की ग्राम पंचायतों में किए जा रहे कार्यों की प्रगति से नाख़ुश कलेक्टर ` दीपक सिंह ने संबंधितों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए हैं कि, एक सप्ताह के अंदर कार्ययोजना प्रस्तुत करें और सक्रियता से कार्य करते हुए शीघ्र कार्य में प्रगति लाएँ।
उन्होंने निर्देश दिए कि सटीक क्रियान्वयन के लिए पंचायत सचिव, जीआरएस आदि सभी के सहयोग और टीम भावना से कार्य करें।
कलेक्टर ` सिंह ने कहा कि, सतही एवं भूजल की कमी से निकट भविष्य में उत्पन्न होने वाली विषम स्थिति से निपटने के लिए समय रहते इस दिशा में कार्य किया जाना आवश्यक है।
उल्लेखनीय है कि, इस योजना का क्रियान्वयन भारत सरकार एवं राज्य सरकार की प्रचलित योजनाओं मनरेगा, पीएमकेएसवाय, बुन्देलखंड पैकेज एवं आईडब्ल्यूएमपी आदि के तहत किया जा रहा है।