पाइपलाइन, नल कनेक्शन, भुगतान की करें डेली रिपोर्टिंग-कलेक्टर ` सिंह
लक्ष्य के आधार पर नियमित समीक्षा के दिए पीएचई विभाग को निर्देश
सागर ;
कलेक्टर ` दीपक सिंह ने मंगलवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि, जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं के तहत पाइपलाइन फिटिंग, नये नल कनेक्शन, भुगतान आदि की डेली रिपोर्टिंग की जाए। इस दौरान उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में 15 जून तक किए गए नल कनेक्शन की प्रगति पर अप्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि, लक्ष्य के आधार पर नियमित समीक्षा की जाएगी साथ ही डेली रिपोर्टिंग फॉर्मेट में कम प्रगति वाले अधिकारियों, सब इंजीनियर्स के ख़िलाफ कार्रवाही भी की जाएगी।
बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्रियाशील नल कनेक्शन स्कूलों में पेयजल की व्यवस्था साथ ही जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित हो रही अन्य सहायक गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। इसके साथ ही ग्रामीण नलजल योजना के संधारण की स्थिति तथा ग्रामीण हैंडपंपों की संधारण स्थिति के बारे में बताया गया कि प्री मॉनसून हैंडपंपों का क्लोरीनेशन कार्य प्रगति पर है।
कलेक्टर ` दीपक सिंह ने निर्देश दिए है कि समस्त कार्यों में शीघ्र ही प्रगति लाएँ। उन्होंने बताया कि, जल संरक्षण, संवर्द्धन, पेयजल का सुरक्षित उपयोग, पेयजल स्रोतों का उचित रख रखाव, जल गुणवत्ता की जाँच तथा स्वच्छता से संबंधित रख रखाव आदि समस्त पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ` इच्छित गड़पाले, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सहायक यंत्री, जल निगम के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।