जिले की दूसरी ग्राम पंचायत हुई शत-प्रतिशत वैक्सीनेट

जिले की दूसरी ग्राम पंचायत हुई शत-प्रतिशत वैक्सीनेट

सागर जिले मैं वैक्सीनेशन के लिए जागरूक हो रहे हैं व्यक्ति

कलेक्टर सिंह ने जनप्रतिनिधियों ग्राम वासियों एवं अधिकारियों को दी बधाई’

जिला पंचायत सीईओ की गोद ली हुई दूसरी ग्राम पंचायत शत-प्रतिशत वैक्सीनेट

सागर –

सागर  इच्छाशक्ति और कार्य करने का संकल्प जब ले लिया जाए तो कोई भी कार्य संभव नहीं होता और यह सब कर दिखाया है सागर के जिले वासियों द्वारा हम बात कर रहे हैं सागर जिले की गोश्त दूसरी शत-प्रतिशत वैक्सीनेट ग्राम पंचायत सतोरिया की जहां एक हजार की आबादी वाले ग्राम में संकल्प लेकर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा गोद लेने के पश्चात निरंतर जन जागरूकता अभियान चलाया गया और इसी के कारण वैक्सीनेशन महा अभियान की चौथे दिन ही शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करा कर जिले में अपना परचम लहराया दिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ गढ़पाले द्वारा गोद ली गई ग्राम पंचायत सतोरिया भी शत-प्रतिशत वैक्सीनेट हो गई इसी प्रकार विगत दिवस जागरण वाले द्वारा गोद ली गई ग्राम पंचायत हार्डली भी शत-प्रतिशत वैक्सीनेट हुई थी ।

अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश नायक ने बताया कि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष जोशी के द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया। और इसी परिपेक्ष में समस्त ग्रामों में समस्त सरपंच ,सचिव, सहायक सचिव ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका, शिक्षकों, आशा ,उषा के माध्यम से समस्त ग्रामों में वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया ।ग्राम सतोरिया के सरपंच अनुरुद्र सिंह ठाकुर, सहायक सचिव नीलेश दुबे एवं पटवारी अजय सूत्र धार ने ग्राम सतोरिया में लगातार घर-घर जाकर संपर्क किया और वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया और आज वैक्सीनेशन महा अभियान के चौथे दिन ही एक हजार की आबादी वाली ग्राम पंचायत शत प्रतिशत वैक्सीनेट हो गई ।

जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि इस ग्राम में कुल 1000 व्यक्ति की जनसंख्या है जिसमें से 45 आयु वर्ग की 360 व्यक्ति निवासरत है इसी प्रकार 18 व आयु वर्ग की 640 व्यक्ति निवासरत है ।

उन्होंने बताया कि 1000 की आबादी में से 118 व्यक्ति ग्राम से बाहर अन्यत्र रहते हैं उन्होंने बताया कि एक हजार की आबादी में से छह व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने के कारण वैक्सीनेशन 3 माह बाद किया जाएगा इसी प्रकार 18 व्यक्ति अन्य बीमारियों से पीड़ित है जबकि 31 महिलाएं गर्भवती है ।

जोशी ने बताया कि कुल 818 व्यक्तियों द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया जिसमें 18 वर्ष आयु वर्ग की 490 व्यक्तियों द्वारा एवं 45 वर्ष की 328 आयु वर्ग द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में प्रथम एवं जिले की दूसरी ग्राम पंचायत शत प्रतिशत वैक्सीनेट हुई ।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले ने सतोरिया ग्राम पंचायत को सत प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर समस्त अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम पंचायत की निवासियों को बधाई दी है और अपील की है कि अन्य ग्राम पंचायत में भी इसी प्रकार 100þ वैक्सीनेशन होकर कोरोना से मुक्ति प्राप्त की जा सके

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top