कलेक्टर सिंह ने दूरस्थ ग्राम मारोमाधो के तालाबों एवं खेतों का पैदल चलकर किया निरीक्षण
सागर –
सागर कलेक्टर दीपक सिंह शनिवार को जिला पंचायत मुख्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले ,जनपद पंचायत केसली की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुपूजा जैन के साथ केसली विकास खंड के दूरस्थ ग्राम मरोमाधो मैं बनाए गए खेत तालाबों का निरीक्षण किया ।
कलेक्टर दीपक सिंह ने निरीक्षण के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की निर्देश दिए कि इस प्रकार के कार्यक्रम में और स्वीकृत किए जाएं जिससे यहां के अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग की किसानों को फसल के लिए कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े उन्होंने कहा कि बंजर पड़ी भूमि को इन लोगों ने अपनी मेहनत से उपजाऊ बनाया है और इस भूमि से इनकी आमदनी को बढ़ाना है इसलिए ग्राम में कपिलधारा एवं खेत तालाब के कार्यों को स्वीकृत कराकर कराया जाए ।कलेक्टर दीपक सिंह ने खेत तालाब पहुंचने के लिए जोर से 2 किलोमीटर पैदल चल कर खेत तालाब पहुंचे और विस्तार से जानकारी प्राप्त की।