कलेक्टर दीपक सिंह ने वेयरहाउस का किया त्रैमासिक निरीक्षण
सागर –
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह ने शनिवार को इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय सागर में स्थित निर्वाचन की वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर आदित्य शर्मा चुनाव पर्यवेक्षक विनोद वैद्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह ने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सागर मैं स्थित निर्वाचन वेयरहाउस का निरीक्षण किया ।जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने वेयरहाउस की गोदाम का ताला खुलबाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि यह निरीक्षण प्रत्येक 3 माह में आयुक्त निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया जा रहा है।