रक्त देने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है और इससे दूसरों का जीवन बचाया जा सकता -जिला न्यायाधीष पाटिल
जिला न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
41 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
सागर –
ब्लड बैंको में खून की कमी के कारण जरूरतमंद मरीज को समय पर रक्त नहीं मिल पाने की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर, बी.आर.पाटिल के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल के समन्वय से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर, सागर में प्रातः 10 बजे से सायः 05ः30 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन कार्यपालक अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के द्वारा व्ही.सी. के माध्यम से प्रातः 10 बजे किया गया। तत्पश्चात् रक्तदान शिविर का शुभारंभ माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश, बी.आर.पाटिल, कलेक्टर, सागर दीपक सिंह, मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति, जिला चिकित्सालय, सागर रक्तकोष की टीम के सदस्य डॉ. रामकुमार, मेडीकल ऑफीसर एवं सचिव, विवेक शर्मा व अन्य न्यायाधीशगण व अधिवक्तागण की उपस्थिति में हुआ।
रक्तदान शिविर में प्रधान जिला न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सहित हरीश पटैल, न्यायाधीश, श्रम न्यायालय सुसोनम रघुवंशी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, न्यायिक कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं शहर के अन्य समाजसेवीयों सहित कुल 41 रक्तदाताओं के द्वारा रक्तदान कर कोरोना काल में रक्तदान के महत्व को इंगित कर यह साबित कर दिया रक्त देने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है और इससे दूसरों का जीवन बचाया जा सकता है।
आयोजित रक्तदान शिविर में मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति, जिला चिकित्सालय, सागर रक्तकोष की टीम के सदस्य डॉ. रामकुमार, मेडीकल ऑफीसर सहित अन्य सदस्यों के द्वारा रक्तदाताओं से रक्तदान करवाया गया एवं रक्तदाताओं को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश के द्वारा प्र्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये ।