कहीं रैली, कहीं पीले चावल, तो कहीं दस्तक देकर
कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित किया लोगों को
सागर –
आजीविका मिशन के द्वारा गठित महिला समूहों की महिलाओं ने कोरोना टीकाकरण कराये जाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने में अपने दायित्व का निर्वहन किया है। देवरी विकासखण्ड के ककरी बेरखेरी, बेलढाना, डोंगर सलैया में ग्राम संगठन के पदाधिकारियों, संतोषी माता, नमामी देवी नर्मदे, ज्योति समूह की सुमन, कुसुम रैकवार, रश्मि शुक्ला आदि महिलाओं ने टीकाकरण कराये जाने के लिए लोगें को घर-घर जाकर टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया। रमखिरिया, बिछुआ भवतरा, जमनापुर परासिया, समनापुर खुर्द, पिपरिया में भी महिलाओं ने घर-घर जाकर टीकाकरण कराये जाने के लिए लोगों से अपील की।
सागर विकासखण्ड के ग्राम बिहारीखेड़ी में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने हेतु ग्राम संगठन की महिलाओं ने रैली का आयोजन किया। ताकि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण से जुड़ सकें। ढाना, आपचंद, खेजरा उद्देत, गिरवर, भैंसावाही, हिलगन में विकास, अन्नपूर्णा, वैष्णों माता, उन्नति, शारदा समूहों की प्रभा पाण्डे, ज्योति, मंजू अहिरवार, चंद्रकली आदिवासी, वर्षा दांगी, आशा रानी सेन, मंजू दुबे, शाशि दांगी, लीला पटैल, मोहनी लोधी आदि समूह की महिलाओं ने ग्राम स्तर पर रैलियों और गृह भेंट के माध्यम से टीकाकरण का कार्य सफल बनाया है।
रहली विकासखण्ड में ग्राम बमनौदा, गुंजौरा, छुलला, रौन के मां दुर्गा, गणेश, नीलिमा, रविदास, जयमाता दी, सिंघवानी, रजनी तिवारी, मधु विश्वकर्मा, सविता कुर्मी, सांधना गौड, शीला साहू, रामरानी आदि महिलाओं ने टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। सरस्वती, मां दुर्गा, गण्ेश संध्या आदिवासी, लीला कुर्मी, भावना चांचोदिया, ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया। ग्राम खुमेरिया में राधिका, गायत्री कोरी, राधा देवी ने कोरोना जागरूकता गीत गाकर समूह की महिलाओं को जागरूक किया।
बीना विकासखण्ड में ग्राम सतौरिया, मंडी बामौरा, नौगांव ग्राम संगठन की महिलाओं ने प्रभात फेरी और घर-घर जाकर पीले चावल बांटे तथा लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया। इन महिलाओं ने टीकाकरण स्थल पर लोगों की सुविधा के अनुकूल नीबू पानी, मास्क, सैनेटाइजर, अंकुरित चने, गुड़ आदि का भी प्रबंध किया।
डॉ. इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ग्राम स्तर पर शत-प्रतिशत लोगों को टीकाकरण कराये जाने का ग्रामीण विकास विभाग का लक्ष्य है इसके लिए विभाग ने सभी स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयास जारी किये हैं। इस महामारी से जिले के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है।