शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की सफलता में यह भी सहयोगी
सागर-
ग्रामीणों की जागरुकता के साथ ही शासकीय अमले ने भी शतप्रतिशत वैक्सिनेशन को पूर्ण कराने में अहम भूमिका निभाई। इनमें जनपद सीईओ हेमेंद्र गोविल, चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र सिंह, एएनएम सुवर्षा साहू, महिला बाल विकास की सुपरवाइजर श्रीमती शशि चौबे, उपयंत्री सम्राट साहू, साचिव संतोष विश्वकर्मा, जीआरएस सुमाधुरी तिवारी, रामकुमार गन्धर्व, शिक्षक प्रकाश चढ़ार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती संध्या घोषी, सहायिका श्रीमती मीना घोषी एवं आशा कार्यकर्ता श्रीमती कल्पना कौशिक ने भी लोगों को जागरुक एवं प्रोत्साहित किया।
जिला कोविड प्रभारी पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, संभागायुक्त मुकेश शुक्ला ,कलेक्टर दीपक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर इच्छित गढ़पाले ने बोबई के बाद अब मड़ावनमार गाँव में भी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर ग्रामीणों को बधाई दी है।
हड़ली पंचायत नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आती है। उन्होंने भी अपने क्षेत्र की हड़ली पंचायत के एक के बाद एक दो गाँवों में शतप्रतिशत वैक्सिनेशन होने पर ग्रामीणों को बधाई दी है। साथ ही इस कार्य को बुंदेलखंड का मान बढ़ाने वाला बताया है।