सागर स्मार्ट सिटी के आईसीसीसी में स्थापित वैक्सीनेशन कंट्रोल रूम से वैक्सीनेशन महाअभियान की हो रही सतत मॉनिटरिंग

सागर स्मार्ट सिटी के आईसीसीसी में स्थापित वैक्सीनेशन कंट्रोल रूम से वैक्सीनेशन महाअभियान की हो रही सतत मॉनिटरिंग

सागर –

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा की गई सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन की घोषणा पश्चात मध्यप्रदेश के  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों में 21 जून 2021 से 30 जून 2021 तक चलने वाले कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान अंतर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार कर शतप्रतिशत वैक्सीनेशन करा कर इसे सफल बनाने के साथ ही मध्यप्रदेश को इस अभियान में देश में अव्वल बनाने की की अपील की है।

कलेक्टर दीपक सिंह ने विभिन्न माध्यमों से कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान अंतर्गत सागर जिले में विधानसभावार मतदाता सूची अनुसार बटने वाली मतदाता पर्ची के तर्ज पर ही वैक्सीनेशन पर्ची वितरण करा कर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने हेतु जागरूक किया। प्रतिदिन लगभग 30000 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य शतप्रतिशत प्राप्त करने के उद्देश्य से सागर जिले में सोमवार को 39 शहरी एवं 242 ग्रामीण वैक्सीनेशन सेंटर सहित कुल 281 वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लगाई गई। और बुधवार को कुल 288 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया गया।

सागर, मालथोन, रहली, खुरई, शाहगढ़, देवरी, गढ़ाकोटा, बीना, सुरखी, शाहपुर, राहतगढ़, बंडा, बिलहरा, शाहपुर सहित जिले के प्रत्येक विकासखंड में वैक्सीनेशन केंद्रों की मॉनीटरिंग हेतु सागर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को वैक्सीनेशन कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों में सुबह से प्रारम्भ हो कर वैक्सीनेशन समाप्ति तक दिनभर की होने वाली वैक्सीनेशन प्रक्रिया की सतत निगरानी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बने वैक्सीनेशन कंट्रोल रूम के माध्यम से स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत एवं सीएमएचओ आई एस राजपूत द्वारा की जा रही है। यहां उपस्थित डॉ विपिन खटीक सहित डॉक्टर्स की टीम, स्मार्ट सिटी आईटी मैनेजर सहित आई टी टीम एवं लगभग 30 आपरेटर्स द्वारा प्रत्येक घंटे में सभी केंद्रों पर कुल कितना वैक्सीनेशन हुआ इसकी रिपोर्ट तैयार कर विश्लेषण किया जा रहा है। और जिन केंद्रों पर शुरुआती घंटों में कम या न के बराबर वैक्सीनेशन हुआ है उन केंद्रों के अधिकारीयों को अवगत करा कर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। आईसीसीसी से जिले की मॉनिटरिंग होने से व प्रति घंटे दी जाने वाली रिपोर्ट से लगातार सभी केंद्रों पर लक्ष्य की प्राप्ति में मदद मिली है।

जिन केंद्रों पर कम या न के बराबर वैक्सीन लगी थी वहा के अधिकारियो को आईसीसीसी में बने जिला कंट्रोल रूम से कॉल कर वैक्सीन लक्ष्य प्राप्ति हेतु समग्र प्रयास करने के निर्देश दिए गए जिससे शतप्रतिशत लक्ष्य से ज्यादा वैक्सीन लगवाने में सफलता मिली है। वैक्सीन के उपलब्ध डोस अनुसार विभिन्न केंद्रों को वितरित की गई वैक्सीन का बेहतर मैनेजमेंट भी किया जा सका। ऐसे केंद्र जहाँ वैक्सीन डोज खत्म होने की सूचना आई  और लोग केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए उपस्थित थे उन केंद्रों से कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई वैक्सीन की मांग को अन्य केंद्रों पर कॉल कर उपलब्ध कराया गया। और केंद्रों पर सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top