मूंग खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षण
सागर –
प्राथमिक साख सहकारी समिति गढ़ाकोटा के मूंग खरीदी केन्द्र का डीएमओ पीके परोहा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मूंग खरीदी केन्द्र पर आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने रबी उपार्जन 2021-22 समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी पंजीयन केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्र पर समर्थन मूल्य 7195 प्रति क्विंटल का बोर्ड चस्पा करने के निर्देष दिए। उन्होंने समस्त किसानों के पंजीयन हेतु समग्र आईडी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, खाताबही बंदी, मोबाईल नंबर प्रस्तुत कर अपना पंजीयन कराने के अपील की है। उन्होंने गढ़ाकोटा उपार्जन केन्द्र में तुलाई प्रारंभ कराई।