यूपीईएस की पहल के अंतर्गत विचार संस्था द्वारा चलाई जा रही इंटर्नशिप का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ
सागर-
विचार संस्था द्वारा यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) के २२ छात्रों को सोशल सर्विस इंटर्नशिप कराइ जा रही है। इस इंटर्नशिप का नाम है ‘सृजन’ जो की यूपीईएस यूनिवर्सिटी के “स्कूल फॉर लाइफ” अभियान के अंतर्गत आती है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस इंटर्नशिप का वर्चुअल शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्तित्व में आने से ही यूपीईएस समाज के लिए अपने दायित्वों के प्रति संवेदनशील रहा है। छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही सांस्कृतिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों के क्षेत्र में भी अनेक अवसर प्रदान करता रहा है
सीएम ने कहा कि नीति एवं मौलिक शिक्षा हमारी सांस्कृतिक विरासत की देन है। सृजन इंटर्नशिप हमारी भावी पीढ़ी को देश व समाज की उन्नति के लिए रचनात्मकता एवं सकारात्मकता में सहयोग देगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने आशा व्यक्त की कि यह इंटर्नशिप छात्रों के जीवन को बेहतर बनाने में सहायक होगी। इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से कुलाधिपति यूपीईएस डॉ. जे.एस. चोपड़ा, कुलपति डॉ. सुनील राय, मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी जे. सुन्द्रियाल आदि मौजूद थे।
इस सत्र को यूपीईएस के छात्रों श्री अंशुल नहल और त्रिधा बजाज द्वारा अच्छी तरह से संचालित किया गया था। विचार संस्था से इंटर्नशिप के आयोजक आकांक्षा मलैया, भुवनेश्वर सोनी, रुचि शर्मा और अन्नपूर्णा देवी उपस्थित थे और सभी सलाहकार यूपीईएस विश्वविद्यालय, देहरादून के छात्रों के लिए इस सृजन सामाजिक इंटर्नशिप कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस कर रहे हैं।