सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज विषय पर एक दिवसीय वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन हुआ
सागर-
सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला निगम सभाकक्ष में वीडियो काॅन्फेंस के माध्यम से ली गई जिसमें सफाई मित्रों के हित में चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यशाला में यह भी बताया गया कि सैप्टिक टैंकों को खाली करते वक्त सफाई मित्र एवं टेंकर ड्रायवर स्वयं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुये सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग कर सैप्टिंक टेंक खाली करें और एफ.एस.टी.टेंक भी खाली करने में पूर्ण सावधानी रखी जाय तथा वहाॅ पर सुरक्षा संबंधी संपूर्ण व्यवस्थायें रखी जाय। कार्यशाला में यह यह भी बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक तीन वर्ष में नागरिकों को सैप्टिंक टेंक खाली कराने प्रेरित करें।
कार्यशाला में सहायक आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेशसिंह, प्र.कार्यपालन यंत्री श्री रमेश चैधरी, सहायक यंत्री संजय तिवारी, ई गर्वनेस विशेषज्ञ श्री गौरव राजपूत, जोन प्रभारी शशांक रावत, अनिरूद्व चांचोदिया, विकास गुरू, कुलदीप बाल्मीकि, रज्जन करोसिया सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।