विद्युत खंभे से टकराकर तेल से भरा टैंकर पलटा ग्रामीण पहुँचे डब्बे लेकर

0
133

विद्युत खंभे से टकराकर सोयाबीन तेल से भरा टैंकर पलटा
सागर, राहतगढ़ । पुलिस थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 86 विदिशा मार्ग पर ग्राम किटुआ के पास गुरुवार की अलसुबह सोयाबीन तेल से भरा एक टैंकर विद्युत खंभे से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गया। जानकारी के अनुसार टैंकर पलट जाने के बाद उसमें भरा तेल गिरने लगा जिसके बाद आसपास गांव के लोगों में तेल भरने की होड़ सी लग गई। सूत्र बताते हैं कि खाद्य तेल से भरे टैंकर के पलटने एवं तेल फैलने की भनक लगते ही कई ग्रामीण हाथों में कुप्पा ड्रम व अन्य बर्तन लेकर पहुंच गए और तेल भरने के लिए मशक्कत करते रहे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश दी जिसके बाद टैंकर सुरक्षित थाने पहुंचाया। पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार टैंकर क्रमांक एमपी 20 जीए 2556 भोपाल से जबलपुर जा रहा था तभी मीरखेड़ी एवं किटुआ गांव के बीच एक विद्युत खंबे को टक्कर मारते हुए पलट गया। घटना में एक विद्युत खंभा एवं विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। विद्युत विभाग की रिपोर्ट पर पुलिस ने टैंकर चालक पर मामला दर्ज किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here