होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

Home

Latest News

Web Stories

Khabar Ka Asar

Facebook
/

 

 

विज्ञापन Photo of author

khabarkaasar

Post date

Published on:

| खबर का असर

सागरश्री हॉस्पिटल के द्वारा न्यू कैम्पेन “थैलीसीमिया मुस्कान” का शुभारंभ हुआ
सागर | सागरश्री हॉस्पिटल के द्वारा न्यू कैम्पेन “थैलीसीमिया मुस्कान” का शुभारंभ आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आई. एस ठाकुर, रक्तदाता सुरजीत आहुवालिया, सागरश्री हॉस्पिटल के संचालक श्री सौरभ सिंघई, श्री आकाश बजाज, रोटरी क्लब फिनिक्स के सदस्य श्री मुकेश साहू, श्री नयन समैया व निया सागरश्री ब्लड बैंक के डॉक्टर प्रॉमिस जैन, बाल्य एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल सोधिया व डॉ. गौरव बालपांडे एवं स्टाफ के समक्ष की गई |
आज के कठिन समय में जहां रक्त की उपलब्धता बहुत मुश्किल होती जा रही है ऐसे में निया सागर श्री ब्लड बैंक सागर के रक्तदाताओं के साथ मिलकर थैलीसीमिया बीमारी से पीढित बच्चों के लिए लगातार 18 माह से नि:शुल्क ब्लड उपलब्ध करा रहा है| जिसके अंतर्गत थैलीसीमिया बीमारी से पीढित बच्चों को उनके ग्रुप का ब्लड डॉक्टर के द्वारा उनका चिकित्सा परामर्श एवं उसके बाद ब्लड चढ़ाने की प्रक्रिया, दवाईयां आदि पूर्ण रूप से नि:शुल्क सागरश्री हॉस्पिटल के द्वारा ही किया जाता है |
आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री इन्द्रराज सिंह ठाकुर ने जिला प्रशासन की मदद से थैलीसीमिया बीमारी से पीढित बच्चों के लिए मेडिसिन एवं अन्य मदद जो भी हो सकेगी वह सागरश्री हॉस्पिटल में बच्चो के लिए उपलब्ध कराई जाएगी | तथा अधिक से अधिक लोग इस न्यू कैम्पेन “थैलीसीमिया मुस्कान” से जुड़ने के लिए लोगो से अपील भी की |
निया सागरश्री ब्लड बैंक के संचालक डॉ. प्रॉमिस जैन ने बताया कि थैलीसीमिया बीमारी से पीढित बच्चों के अलावा अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में भी ब्लड बैंक की उपलब्धता निरंतर कराई जाती है और उन्होंने बताया कि निया सागरश्री ब्लड बैंक संभाग का एकमात्र कंपोनेंट ब्लड बैंक है, जहां प्लेटलेट्स प्लाज्मा और आरबीसी उपलब्ध रहते हैं आज सभी रक्तदाताओं का सम्मान निया सागरश्री ब्लड बैंक के द्वारा किया गया |
रोटरी क्लब फिनिक्स श्री के सदस्य श्री मुकेश साहू ने बताया कि थैलीसीमिया बीमारी से पीढित बच्चों के लिए सागरश्री हॉस्पिटल व रोटरी क्लब फिनिक्स व निया सागरश्री ब्लड बैंक साथ मिलकर कार्य कर रहे है और लगातार थैलीसीमिया बीमारी से ग्रषित बच्चों के लिए 24 x 7 सेवा उपलब्ध भी करवाते है |
सागरश्री हॉस्पिटल के संचालक श्री आकाश बजाज ने बताया कि थैलीसीमिया बीमारी से पीढित बच्चों के सागरश्री हॉस्पिटल व उनके टीम लगातार सतत कार्य कर रही है व सागरश्री होस्पिटल के द्वारा लगभग 50 बच्चो जोकि सागरश्री हॉस्पिटल गोद लिए गए है उनके लिए लगभग 2 वर्ष से नि:शुल्क सेवा प्रदान कर रहा है और सागरश्री हॉस्पिटल अब ज्यादा से ज्यादा कि थैलीसीमिया बीमारी से पीढित बच्चों की मदद के लिए निशुल्क उपचार व न्यू कैम्पेन “थैलीसीमिया मुस्कान” का शुभारम्भ आज 24 जून 2021 को कर रहा है व सागर संभाग के सभी थैलीसीमिया बीमारी से पीढित बच्चों के परिजन सागरश्री हॉस्पिटल के 6262091324, 6262091324 पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर इस सभी सुविधा का लाभ ले सकते है |

गजेंद्र ठाकुर संपादक -9302303212

Leave a Comment