जिले के गांव गांव तक पहुंच रहा वैक्सीन सुरक्षा कवच
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण अभियान में युवाओं में दिखा उत्साह
सागर-
सागर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई लगातार जारी है । इसी के मद्देनजर टीकाकरण महाअभियान में ग्रामीण क्षेत्रों के युवा भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी तारतम्य में आज विकासखंड जैसीनगर के ग्राम चारटोरिया में भी टीकाकरण महा अभियान के तहत टीकाकरण कराया गया जिसमें ग्राम के युवा बृजेश लोधी और डोमन लोधी ने वैक्सीनेशन कराया । उन्होंने उत्साह के साथ कहा अब मैं कोरोना से सुरक्षित हूं । यह टीका कोरोना के खिलाफ जंग में सुरक्षा कवच साबित होगा । बृजेश लोधी ने संकल्प लिया कि टीकाकरण के लिए फैली भ्रांतियों को दूर करूंगा और वैक्सीनेशन कराने के लिए गांव के लोगों को जागरूक भी करूंगा ।
बृजेश लोधी और डोमन लोधी ने कहा कि निःशुल्क वैक्सीन वितरण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद व्यक्त करता हूं । जो इतनी सक्रियता और संवेदनशीलता से ग्रामीण क्षेत्रों तक वैक्सीन पहुंचा रहे हैं । इसका सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलेगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हम लोग जल्द ही कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में विजय हासिल करेंगे ।