मंत्री भूपेन्द्र सिंह के अथक प्रयासों से मालथौन नगर परिषद को मिला तालाब

मंत्री भूपेन्द्र सिंह के अथक प्रयासों से मालथौन नगर परिषद को मिला तालाब

पेयजल समस्या का अब होगा स्थाई समाधान

सागर-

मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा मालथौन की पेयजल समस्या का स्थाई हल निकालने के लिये किये जा रहे अथक प्रयासों का सुखद परिणाम निकला है। मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन विभाग ने मालथौन स्थित तालाब नगर परिषद मालथौन को हस्तांतरित किए जाने पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है।

     मध्यप्रदेश शासन जल संसाधन विभाग के उप सचिव व्हीएस टेकाम ने नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव को भेजे पत्र में इसकी जानकारी दी है। इस पत्र में उल्लेख है कि मालथौन शहर के पेयजल हेतु जल संसाधन विभाग के एकमात्र तालाब के अतिरिक्त अन्य कोई जल स्त्रोत अथवा कोई बड़ी नदी, नाला नहीं होने का उल्लेख करते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पेयजल व्यवस्था हेतु मालथौन शहर के खसरा नंबर 692 रकबा 41.31 हेक्टेयर का तालाब नगर परिषद् मालथौन को हस्तांतरित किये जाने का अनुरोध मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किया था।

      उधर नगर परिषद् मालथौन द्वारा की गई मांग के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर सागर ने जल संसाधन विभाग को पत्र भेजकर तालाब नगर परिषद् मालथौन को हस्तांतरित किए जाने की अनुशंसा कर दी। यहां उल्लेखनीय है कि सागर जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर विकासखण्ड मालथौन के पास स्थानीय नाले पर 41.31 हेक्टेयर पर निर्मित यह तालाब चंदेल कालीन है। जो कि वर्ष 1977 में ग्राम पंचायत मालथौन से जल संसाधन विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया था। तालाब का कुल जल ग्रहण क्षेत्र 4 वर्ग किलोमीटर है।

     खुरई विधानसभा क्षेत्र के विधायक और मंत्री भूपेन्द्र सिंह की दूरदर्शी सोच के इस अथक प्रयास के फलस्वरूप मालथौन की जनता को एक और महत्वपूर्ण सौगात प्राप्त हुई है। मध्यप्रदेश जल संसाधन विभाग के उप सचिव व्ही.एस. टेकाम ने नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव को भेजे पत्र में लिखा है कि मालथौन शहर में पेयजल हेतु जल संसाधन विभाग का मालथौन जलाशय ही एकमात्र जल स्त्रोत है। स्थानीय नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होने के कारण नगर परिषद मालथौन की मांग नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह एवं कलेक्टर सागर के अनुरोध, अनुशंसा के परिप्रेक्ष्य में जल संसाधन विकास के अधिपत्य के इस मालथौन जलाशय को नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय को हस्तांतरित करने हेतु सहमति प्रदान की जाती है।

     मालथौन क्षेत्र को मिली इस उपलब्धि पर क्षेत्र के समाजसेवी, गणमान्य नागरिकों एवं आमजन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं मंत्री भूपेन्द्र सिंह का आभार जताया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top