टीकाकरण महा अभियान के अंतर्गत निगम क्षेत्र में इन टीकाकरण केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

0
43

टीकाकरण महा अभियान के अंतर्गत निगम क्षेत्र में इन टीकाकरण केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

सागर-

जून से प्रारंभ जा रहे महा वैक्सीनेशन अभियान के सफल बनाये जाने हेतु नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 16 स्थानों पर टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है जिनमें सेन समाज की धर्मशाला विजय टाकीज चैराहा इतवारी वार्ड सागर,  आयुष जिला चिकित्सालय मधुकरशाह वार्ड, लाल स्कूल गोपालगंज वार्ड, मोराजी स्कूल लक्ष्मीपुरा वार्ड, शाक्यवार कोरी धर्मशाला शीतला मंदिर के पास संतकबीर वार्ड, अनिल साहू की बिलिं्डग नाचनदास के सामने विजय टाकीज र्रोड मोतीनगर वार्ड सागर, एम.एस.गार्डन के सामने मनोहर साहू के मकान में तिलकगंज वार्ड, शुक्रवारी मस्जिद शुक्रवारी वार्ड,  गुरूद्वारा गुरूगोविंदसिंह वार्ड, पं.मोती नेहरू उ.मा.विद्यालय म्युनिसिपल स्कूल जवाहरगंज वार्ड, डाॅ.पाराशर के सामने चमेली चैक स्कूल नरयावली नाका वार्ड, लाजपतपुरा वार्ड सामुदायिक भवन के साथ ही महारानी लक्ष्मीबाई कन्या.उ.मा.शाला क्रमंाक 1, पं.रविशंकर उ.मा.विद्यालय, आर्य समाज उ.मा.विद्यालय कटरा बाजार निगम मार्केट के सामने, पुलिस लाईन सागर है। इस प्रकार कुल 16 वैक्सीनेषान सेटर पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने समस्त नगरवासियों से अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर समय पर पहुॅचकर आवष्यक रूप से टीकाकरण कराने की अपील की है।

जनसंपर्क प्रभारी

नगर पालिक निगम सागर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here