सागर –
मध्य प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर से प्रारंभ हुए वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत जहां प्रदेश में लाखों लोगों ने टीकाकरण कराया वहीं सागर ज़िले में भी राज्य शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य से अधिक लोगों ने टीकाकरण कराया और यह सिद्ध कर दिया कि, वे कोरोना की लड़ाई में एक जुट होकर अपनी अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह के मार्गदर्शन में सागर ज़िले की पूरी टीम बधाई की पात्र है, जिन्होंने इस अभियान को सफल बनाया। अभियान में ना केवल प्रशासन बल्कि समाजसेवी संस्थाएँ, मीडियाकर्मी और लोगों को जागरूक करने में हर उस व्यक्ति का परिश्रम शामिल है जिसने टीकाकरण को सफल बनाने में अपना योगदान निभाया।
महा अभियान के प्रथम दिन इस सफलता के अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त जिलेवासियों को बधाई दी है। उन्होंने समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया के साथियों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं जिनके सहयोग से यह संभव हो पाया ।
उन्होंने कहा कि हमें 30 जून तक समस्त 18 वर्ष से अधिक की जिले जिले की समस्त पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराने की अपील की है। उन्होंने पुनः दोहराया कि, वो कोरोना कि इस लड़ाई में वैक्सीनेशन ही हमारा सुरक्षा कवच है। सामान्य जीवन की ओर वापस लौटने और स्वस्थ रहते हुए आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने में कोविड गाइडलाइन का पालन और टीकाकरण अति आवश्यक है।
वैक्सीनेशन के महाभियान में प्रथम दिन लक्ष्य से अधिक हुआ टीकाकरण
वैक्सीनेशन के महाभियान में प्रथम दिन लक्ष्य से अधिक हुआ टीकाकरण
कलेक्टर ने दी ज़िले वासियों को बधाई
लक्ष्य को पूरा करने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण

