कोविड महाअभियान जागरूकता रथ को विधायक ने दिखाई हरि झंडी

कोविड महाअभियान जागरूकता रथ को विधायक ने दिखाई हरि झंडी
मकरोनिया में लगभग 1676 लोगों को लगी वैक्सीन
सागर-

प्रदेश में सोमवार से शुरू किये गये कोविड वैक्सीन महाअभियान का शुभारंभ मकरोनिया में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया द्वारा किया गया। इस दौरान मकरोनिया नगर पालिका के कोविड अभियान जागरूकता रथ को श्री लारिया ने हरी झंडी दिखाकर विभिन्न वार्डो के लिये रवाना किया। यहां वैक्सीनेशन महाअभियान शुभारंभ अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि वैकसीनेशन से ही कोरोना संक्रमण पूरी तरह निपटा जा सकता है इस महाअभियान में आमजन की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित नपा कर्मचारियों से कहा कि वह वार्डो में जाकर लोगों के ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने बनाये गये केन्द्रों पर ले जाने का काम करें साथ ही भाजपा पदाधिकारि कार्यकर्ताओं से अपने अपने वार्डो में जाकर लोगों को टीकाकरण कराने प्रेरित करने को कहा। यहां दीपक मेमोरियल स्कूल में बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर का उन्होंने निरीक्षण भी किया इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी इंशाक धाकड़ भाजपा मकरोनिया मंडल अध्यक्ष कपिल कुशवाहा वरिष्ठ भाजपा नेता बलवंत सिंह ठाकुर नरेन्द्र तिवारी पूर्व एल्डरमेन श्रीमति सुधा शर्मा विवेक सक्सेना मधुकर जाटव भाजपा नेता नरेन्द्र रोहित गोकुल सिंह ठाकुर आदित्य उपाध्याय पप्पू बंसल जयंती मौर्य राधा राठौर मंजूलता सेन पिटटू मेम्बर अमित पाण्डे भल्ला महराज नगर पालिका से इंजी अमन जैन आकाश राठौर आशीष विश्वकर्मा नितिन कोरी सहित आमजन उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top