विधायक शैलेंद्र जैन टीकाकरण महा अभियान के प्रथम दिन पहुंचे विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर,लिया व्यवस्थाओं का जायजा
सागर-
विधायक शैलेंद्र जैन ने टीकाकरण अभियान के शुभारंभ अवसर पर प्रथम दिन शहर के विभिन्न टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर व्यवस्थाओं जायजा लिया और लोगों से बातचीत कर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ टीकाकरण कराने की बात कही और टीकाकरण कराने के बाद लोगों को पौधे प्रदान किए और इन पौधों को लगाकर इनकी देखभाल तथा उनके बड़े होने तक की पूरी जिम्मेदारी लेकर उसका पालक बनने के लिए लोगों से आग्रह किया।
चमेली चौक टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर वहां पर पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व गोपाल कृष्ण गुप्ता जी की 91 वर्षीय श्रीमती जानकी देवी गुप्ता जी का वैक्सीनेशन स्वयं अपनी उपस्थिति में कराया और लोगों को उनसे प्रेरणा लेकर वैक्सीनेशन कराने की अपील की। इस अवसर पर प्रदीप गुप्ता धर्मेंद्र खटीक ओमप्रकाश पंडा जुगल प्रजापति सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।