खुरई के चहुंमुखी विकास का सपना सभी मिलकर पूरा करें -भूपेन्द्र सिंह

खुरई के चहुंमुखी विकास का सपना सभी मिलकर पूरा करें -भूपेन्द्र सिंह

 खुरई के पं. के.सी. शर्मा विद्यालय प्रांगण तथा जगजीवनराम वार्ड के भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मंत्री रहते हुए पिछले कार्यकाल में खुरई के विकास में बहुत काम हुए हैं। पन्द्रह महीने तक कांग्रेस सरकार ने विकास कार्यों पर ग्रहण लगा रखा था। अब खुरई के चहुंमुखी विकास का सपना हम सभी को मिलकर पूरा करना है।

     मंत्री श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खुरई में 6 करोड़ की लागत से तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है। सभी नाले पक्के हो जायें, इसके लिए 8.16 करोड़ रूपए मंजूर कराये हैं। सड़कों के लिए 10 करोड़ रूपए मंजूर कराये हैं। पशु औशधालय और पुरानी सब्जी मंडी के स्थान पर कमर्शियल कॉम्पलेक्स बनाये जाएंगे। खुरई तहसील कार्यालय की नई बिल्डिंग और स्टाफ के लिए आवास बनेंगे। शहर के बीच से एक्साईज का वेयर हाउस हटाकर वहां पार्क बनाया जाएगा। पठार मैदान पर कब्जा रोकने के लिए बाउंड्रीवाल बनाई गई है और वहां पर नगर पालिका का नया भवन बनाया जाएगा।

     मंत्री श्री सिंह ने पं. केसी शर्मा विद्यालय में बाउंड्रीवाल निर्माण की स्वीकृति देते हुए कहा कि यहां के क्षतिग्रस्त पांच कक्षों को गिराकर नगर पालिका नये कक्षों का निर्माण करेंगी। उन्होंने कहा कि हरा-भरा खुरई के तहत शीघ्र ही वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जा रहा है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई के मॉडल स्कूल को सीएम राइज योजना में शामिल कराया गया है। उक्त कार्यक्रमों में वरिष्ठ समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, अधिकारीगण व नागरिकजन उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top