नगर निगम क्षेत्र में जिले में सर्वाधिक हुआ वैक्सीनेशन
सागर-
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है और 21 जून से 30 जून तक वैक्सीनेशन के लिए महाअभियान भी प्रारंभ किया जा रहा है सागर जिले में 11 विकास खंडों मैं नगर निगम क्षेत्र में सर्वाधिक वैक्सीनेशन किया गया ।
नगर निगम क्षेत्र सागर में 48 वार्ड में सर्वाधिक वैक्सीनेशन का कार्य किया गया ।
नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र के समस्त वार्डों में आपदा प्रबंधन समूह का गठन किया गया और प्रचार प्रसार किया गया जिसकी नगर निगम क्षेत्र में 65% वैक्सीनेशन का कार्य संपन्न किया गया है ।
नगर निगम आयुक्त श्री अहिरवार ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समूह मैं 2लाख 7 हजार 248 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त हुआ लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए नगर निगम क्षेत्र में समस्त वार्डों में आपदा प्रबंधन समूह का गठन किया गया और प्रतिदिन समूह की बैठकों में चर्चा की गई और वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत कराने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार कराई गई।
नगर निगम कमिश्नर श्री अहिरवार ने बताया कि 2 लाख 7 हजार 248 के लक्ष्य को लेकर चलते हुए नगर निगम क्षेत्र में प्रथम डोज़ लगवाने वालों की संख्या एक लाख एक हजार सात व्यक्तियों द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया जबकि द्वितीय डोज़ 23 हजार 896 व्यक्ति द्वारा कराया गया ।
इस प्रकार 1 लाख 33 हजार 903 व्यक्तियों के द्वारा अभी तक वैक्सीनेशन कराया जा चुका है जो सागर जिले की में सर्वाधिक 65% है।