क्लीन ग्रीन सागर के लक्ष्य के साथ सिविल लाइन में अधिकारियों ने समाजसेवियों के साथ फलदार पौधे रोपे

0
74

क्लीन ग्रीन सागर के लक्ष्य के साथ सिविल लाइन में अधिकारियों ने समाजसेवियों के साथ फलदार पौधे रोपे

सागर-

क्लीन ग्रीन सागर के लक्ष्य के साथ सिविल लाइन में अधिकारियों ने समाजसेवियों के साथ फलदार पौधे रोपे इस कार्यक्रम में निगमायुक्त आर पी अहरिवार, उपायुक्त डॉक्टर प्रणय कमल खरे,खाद्य सुरक्षा विभाग से पंकज श्रीवास्तव, समाजसेवी चंद्रहास श्रीवास्तव, भरत तिवारी, प्रकृति प्रेमी महेश तिवारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें!
नीम,कटहल, कदम,आम जैसे महत्वपूर्ण पौधे रोपकर पंछी संरक्षण व ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ोत्तरी हेतु महत्वपूर्ण कदम रहा !
निगमायुक्त ने पौधारोपण के साथ वैक्सीनेशन हेतु लोगो से अपील की !
प्रकृति प्रेमी महेश तिवारी ने
खुशी हो या गम पौधे लगाए हम के सँकल्प के साथ सभी से पौधे लगाने एवं संरक्षण की अपील की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here