विधायक शैलेंद्र जैन ने पीले चावल देकर लोगों को वैक्सीन लगवाने किया आमंत्रित
सागर
विधायक शैलेंद्र जैन ने 21 जून से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत अंबेडकर वार्ड में घर घर जाकर पीले चावल दिए और लोगों को वैक्सीनेशन के लिए निमंत्रित किया।
उन्होंने कहा कि इस भीषण महामारी में हम जो लड़ाई लड़ रहे हैं उसमें हमारा सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन है उन्होंने कहा कि अंबेडकर वार्ड हमारा शहर का अंतिम भाग है यहां पर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करना हमारा दायित्व है और यह राष्ट्रीय तथा समाज हित में भी बहुत महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम सागर नगर में 100% वैक्सीनेशन कराएं और सागर को कोविड़ से पूर्ण सुरक्षित करें और आने वाली तीसरी लहर से अपने शहर को सुरक्षित करें
विधायक जैन ने बताया कि कल हम 12 नए वैक्सीनेशन सेंटर भी खोल रहे हैं जिनमें 18 आयु वर्ग से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीनेशन कराया जाएगा इसके लिए वार्ड स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लोगों को प्रेरित किया जा रहा है तथा लोगों को जानती हूं और अंधविश्वासों के प्रति सचेत किया जा रहा है। विधायक जैन ने सभी नगर वासियों समाजसेवियों धर्मावलंबियों स्वयंसेवी संगठनों से अपील की है की महामारी से बचाव हेतु प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।