होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

Home

Latest News

Web Stories

Khabar Ka Asar

Facebook
/

 

 

विज्ञापन Photo of author

khabarkaasar

Post date

Published on:

| खबर का असर

सुव्यवस्थित सड़क निर्माण (स्मार्ट रोड कॉरिडोर) से होगा सागर का यातायात व्यवस्थित व सुन्दर

सागर

शहर को एक सुव्यवस्थित सड़क नेटवर्क प्रदान करने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत बनाये जा रहे स्मार्ट रोड कॉरिडोर का निर्माण कार्य निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री आर. पी. अहिरवार एवं सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत के निर्देशानुसार तेजी से किया जा रहा है जिसके अंतर्गत एस आर-2 एवं एसआर-4 का निर्माण कार्य सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया है| सागर स्मार्ट सिटी सीइओ श्री राहुल सिंह राजपूत स्वयं एवं उनके मार्गदर्शन से अन्य इंजीनियर निरंतर स्मार्ट रोड का जायजा करते है ताकि गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य के साथ तेजी से काम हो। एसआर-2 अंतर्गत तिली चौराहा से सिविल लाइन चौराहे तक एवं एसआर-4 अंतर्गत सिविल लाइन से पीली कोठी, नगर निगम होते हुए मार्ग का निर्माणकार्य चल रहा है, जिसमें लगभग 21 मीटर चौड़ी सुन्दर व सुव्यवस्थित सड़क का निर्माण किया जा रहा है इस सड़क के साथ अंडरग्राउंड बिजली लाइन सहित अन्य यूटिलिटी लाइनों जैसे टेलीफोन नेटवर्क, इंटरनेट नेटवर्क आदि लाइनों को डालने हेतु मल्टी डक्ट का निर्माण किया जा रहा है| साथ ही सड़क के दोनों ओर ड्रेनेज का निर्माण किया जा रहा है, एवं सभी बिजली लाइनों के खंभों एवं डीपी को अस्थाई तौर पर स्थानांतरित किया गया है जिसे सड़क निर्माण पश्चात अंडरग्राउंड किया जायेगा। स्मार्ट रोड के बीच सुन्दर डिवाइडर बनाया जायेगा साथ ही उस पर एवं सड़क के दोनों ओर भी सुन्दर प्लांटेशन आदि किया जाएगा। सड़क के किनारे अलग-अलग स्थलों स्थल उपलब्धता एवं आवश्यक्ता अनुसार रोड साइड पार्किंग का प्रावधान किया गया है।स्मार्ट रोड कॉरिडोर अंतर्गत स्मार्ट सिटी एबीडी एरिया को जोड़ते हुए लगभग 12.35 किलोमीटर सड़क नेटवर्क को तैयार किया जायेगा। स्मार्ट सिटी द्वारा चौड़ी और सुव्यवस्थित सड़कों का कार्य जल्द ही संपन्न करने की कोशिश जारी है। ताकी सागर में यातायात की समस्या समाप्त हो।

Leave a Comment