आंगनवाड़ी सहायिका की कोरोना से हुई थी मृत्यु उनकी पुत्रवधू को मिली अनुकम्पा नियुक्ति विधायक ने की पहल

आंगनवाड़ी सहायिका की कोरोना से हुई थी मृत्यु उनकी पुत्रवधू को मिली अनुकम्पा नियुक्ति विधायक ने की पहल

सागर-

शहर के रविशंकर वार्ड की आंगनवाड़ी सहायिका स्वर्गीय श्रीमती विमला साहू अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कॉरोना की दूसरी लहर में संक्रमित हो गई थी जिनका बीएमसी में इलाज के दौरान निधन हो गया था
उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है जब इस प्रकरण की जानकारी विधायक शैलेंद्र जैन को लगी तब उन्होंने परिजनों से संपर्क किया परिजनों द्वारा विधायक जैन से इनकी पुत्रवधू गीता साहू को अनुकंपा नियुक्ति दिलाने का आग्रह किया, विधायक जैन ने विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द अनुकंपा नियुक्ति कराने के निर्देश दिए और ऐसे और भी प्रकरणों को अति शीघ्र निपटाने के लिए निर्देशित किया।
आज विधायक कार्यालय में सागर शहरी क्रमांक 2 की परियोजना अधिकारी श्रीमती साधना खटीक की उपस्थिति में श्रीमती गीता साहू को विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा अनुकंपा नियुक्ति का आदेश प्रदान किया।
इस दौरान विधायक शैलेंद्र ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हमारे समाज का बहुत महत्वपूर्ण अंग है जो नौनिहालों को संभालने का कार्य करती है और जब जब विभिन्न प्रकार के सामाजिक दायित्वों को निभाने का समय आता है यह अपनी कसौटी पर खरी उतरती हैं इसी तरह हमारी बहन विमला साहू ने कोरोना योद्धा के रूप में लड़ते हुए अपने प्राण निछावर किए हैं इनकी चिंता करना हम सभी का दायित्व है।
उन्होंने कहा कि हमने निश्चय किया है कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से सागर के उन सभी आंगनवाड़ी भवन का निर्माण करेंगे जो या तो किराए के मकान में संचालित हैं अथवा जिनका भवन जीर्ण शीर्ण हो गया है उन्हें हम स्मार्ट आंगनवाड़ी के रूप में विकसित करेंगे और वहां पर सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराएंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top