प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पर वेबीनार सम्पन्न योजनाओं की जानकारी से लाभ उठायें– एस एन त्रिपाठी

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पर वेबीनार सम्पन्न—-

योजनाओं की जानकारी से लाभ उठायें– एस एन त्रिपाठी

आर्थिक संबल के साथ मानसिक सहारा भी बन जाती है योजना– प्रो दिवाकर सिंह राजपूत

सागर/ भारतीय लोक प्रशासन संस्थान नई दिल्ली द्वारा आयोजित वेबीनार की श्रंखला में आज मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ शाखा के संयुक्त तत्वावधान में एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया।

डाॅ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर मध्यप्रदेश के समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग में पदस्थ प्रोफ़ेसर दिवाकर सिंह राजपूत  इस वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित रहे। प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने “प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना” पर केन्द्रित व्याख्यान में कहा कि मई 2015 में प्रारंभ हुई इस योजना का मुख्य उद्देश्य विषम परिस्थितियों में/आपदा के दौरान संकटग्रस्त परिवार की आर्थिक सहायता/मदद करना है। इसमें 18 से 50 साल की आयु वर्ग के लिए पंजीकरण की पात्रता है, जिनका बचत खाता बैंक में चल रहा हो। मात्र 330/- रुपये के सालाना अंश पर नियमानुसार दो लाख रुपये के बीमा की पात्रता होती है। बीमाकर्ता की मृत्यु होने पर नाॅमिनी को 60 दिनों के अंदर राशि का भुगतान हो जाता है।

प्रो राजपूत ने कहा कि इस तरह की योजना के कल्याणकारी स्वरूप को ऐसा समझा जा सकता है कि जो परिवार वयस्क व्यक्ति की मृत्यु होने पर मानसिक दुःख के साथ ही आर्थिक संकट से भी जूझता है, उसके लिए दो लाख रुपये की राशि सामाजिक- आर्थिक व मनोवैज्ञानिक समायोजन में सहयोग देती है। प्रो राजपूत ने आई सी ई माॅडल प्रस्तुत करते हुए कहा कि किसी भी कल्याणकारी योजना के लिए जागरूकता एवं सक्रिय सहभागिता के लिए सूचना, संवाद और शिक्षा के समन्वित प्रयासों को अपनाया जाना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय लोक प्रशासन संस्थान नई दिल्ली के महानिदेशक सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी (आई ए एस) ने कहा कि योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने से ज्यादा लोग लाभ पा सकते हैं। त्रिपाठी ने कहा कि सरकार के साथ जन सामान्य को भी गरीबी उन्मूलन के लिए आगे आना होगा।

कार्यक्रम के संयोजक और मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ शाखा के अध्यक्ष केवल कृष्ण सेट्ठी (आई ए एस) ने विषय की भूमिका प्रस्तुत करते हुए स्वागत भाषण दिया। मानद सचिव डी पी तिवारी (आईएएस) ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की योजनाओ पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। वेबीनार में मैडम इंदिरा (आईएएस), अमिताभ रंजन और डाॅ कुसुम लता आदि ने भी अपने सुझाव दिये। ऑनलाइन संगोष्ठी में कुछ प्रश्न भी आये, जिनका समाधान विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ कुसुम लता ने किया और रजिस्ट्रार अभिताभ रंजन ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में नरेन्द्र प्रसाद, के के पाराशर, सचिन चौधरी आदि ने भी सहभागिता की।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top