अस्पताल में एक व्यक्ति पर पेट्रोल डालकर आग लगाने से हुई मौत का मामला पूर्व मंत्री चौधरी ने मजिस्ट्रियल जांच की उठाई माँग

khabarkaasar

June 17, 2021

होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

अस्पताल में एक व्यक्ति पर पेट्रोल डालकर आग लगाने से हुई मौत का मामला पूर्व मंत्री चौधरी ने मजिस्ट्रियल जांच की उठाई माँग

जिला अस्पताल में अनु.जाति वर्ग के व्यक्ति पर पेट्रोल डालकर आग लगाने से हुई मौत का मामला। कांग्रेस ने कलेक्टर – एस.पी. ...

विज्ञापन
Photo of author

khabarkaasar

Post date

Published on:

| खबर का असर

जिला अस्पताल में अनु.जाति वर्ग के व्यक्ति पर पेट्रोल डालकर आग लगाने से हुई मौत का मामला।

कांग्रेस ने कलेक्टर – एस.पी. को ज्ञापन सौंपकर मजिस्ट्रियल जांच की उठाई माँग।

घटना के लिये पुलिस व प्रशासन जिम्मेवार……… सुरेन्द्र चौधरी

सागर /  जिला अस्पताल परिसर में गत बुधवार की रात्रि में एम.एल.सी कराने आए अनुसूचित जाति वर्ग के काकागंज निवासी श्री दामोदर कोरी पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर मौत के घाट उतारने की घटना की मजिस्ट्रियल जांच कर जिम्मेवारों पर कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेसजनों ने म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में  कलेक्टर श्री दीपक सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह को ज्ञापन सौंपा। पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने पुलिस व प्रशासन पर तीखा प्रहार करते हुये कहा कि प्रशासनिक लापरवाही का लाभ उठाते हुए घटना को अंजाम दिया गया हैं इसके लिये पुलिस व प्रशासन अपने उत्तरदायित्व से नही बच सकता। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो थाना मोतीनगर, गोपालगंज, और सिटी कोतवाली पुलिस अपने -अपने क्षेत्राधिकार का बहाना बनाकर कार्यवाही करने से बचती नजर आई वही दूसरी ओर जिला अस्पताल के अमले व सुरक्षा गार्डस आदि की गैर मोजूदगी के साथ ही बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा सुविधाएं होने के बावजूद पीड़ित को  प्रशासन द्वारा इलाज के लिये छतरपुर भेजा गया जहाँ इलाज के आभाव में उसकी मौत हो गई। श्री चौधरी ने चेतावनी दी हैं कि निश्चित समय सीमा में कार्यवाही न होने की दशा में कांग्रेस पार्टी आंदोलन को वाध्य होगी जिसका सम्पूर्ण उत्तर दायित्व शासन / प्रशासन का होगा। इस दौरान मुख्य रूप से म.प्र. कांग्रेस के सचिव राकेश राय, जिला कांग्रेस पि. वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, अनिल कुर्मी, बलराम साहू, मुकेश खटीक,अबरार सौदागर, संदीप चौधरी आदि मौजूद थे।

गजेंद्र ठाकुर की ख़बर -9302303212

Leave a Comment