थाना गोपालगंज पुलिस ने पकडे मो0सा0 चोर
सागर-
थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा अप. क्र. 191/2021 धारा 379 ताहि. में अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर समस्त थाना प्रभारी जिला सागर को निर्देशित किया गया था कि शहर में मोटर साईकिल चोरों के विरूद्ध अभियान चलाकर अज्ञात चोरों के विरूद्ध पतारसी करें। थाना प्रभारी महोदय के द्वारा एक विशेष टीम गठित कर मामले में अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी कर चोरी गई मोटर साईकिल की बरामदगी करें जिसके तारतम्य में दिनाँक 15/06/2021 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी अप्पू उर्फ राहुल पिता झलकन लोधी उम्र 19 साल निवासी कचहरी के सामने बंडा थाना बंडा सागर एवं रितुराज उर्फ संदीप पिता श्रीराम पाण्डेय उम्र 24 साल निवासी पठार मोहल्ला थाना बंडा सागर तिली अस्पताल सागर से चोरी गई मोटर साईकिल क्र.MP34ME9931 ,चेचिस नं. MBLHA10A3EHE66884 है , जब्त किया एवं उक्त आरोपियों से पूछताछ पर एक अन्य मोटर साईकिल माह नवंबर 2020 में रविन्द्र भवन चौराहा से चोरी कर बेचने के लिये ग्राम मेनपानी में आम रोड के बगल में झाडियों के पीछे छिपा कर रख देना बताया जो आरोपी रितुराज पाण्डेय से मो.सा. हीरो स्पलेंडर प्रो काले नीले रंग की चेचिस नं. MBLJA12ACFGB03704 है, चोरी करना बताया जिसे ग्राम मेनपानी आम रोड के किनारे पहुंचकर उक्त मोटर साईकिल को जब्त किया जो आरोपियों के विरूद्ध थाना पर शु.नं. 03/21 धारा 41(1-4) जाफौ. -379 ताहि. की कार्यवाही की गई। जिसमें थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।