सागर पुलिस विभाग में वृक्षारोपण,आज थाना गोपालगंज में रोपे गए पौधे
सागर-// गोपालगंज टीआई उपमा सिंह ने बताया कि आज दिनांक 15.06.21 को जिला सागर में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन में थाना गोपालगंज में वृक्षारोपण किया गया जिसमें श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री विक्रम सिंह कुशवाहा ,नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री रघुप्रसाद ,उप.पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय सागर सु.श्री.प्रिया गेहरवार ,निरीक्षक संगीता सिंह महिला अपराध प्रकोष्ठ सागर एवं थाना के स्टाफ के द्वारा थाना प्रांगण एवं पुलिस लाईन गोपालगंज में वृक्षारोपण किया गया साथ ही बताया गया कि पौधों के रखरखाव के किये भी बारी-बारी से स्टाफ से बोला गया हैं यह पौधे वृक्ष जरूर बनेंगे..