मोतीनगर चौराहे से सागर सरोज तक पूरी चौड़ाई की बनेगी सड़क- शैलेंद्र जैन
सागर-
विधायक शैलेंद्र जैन ने मोती नगर तिराहा से शीतला माता मंदिर तक बनने वाली सड़क पर डाली जा रही सीवर लाइन के कार्य का निरीक्षण किया और ठेकेदार को अति शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए इसके अतिरिक्त उन्होंने एमपीआरडीसी के अधिकारियों की उपस्थिति में ठेकेदार को निर्देशित किया कि स्थानीय पटवारी द्वारा सीमांकन कर दिया गया है अब हमें मोती नगर चौराहा से लेकर पंतनगर चौराहे तक पूरी चौड़ाई की सड़क बनाना है ताकि लोगों के लिए एक अच्छी सुविधा का कारण बन सके उन्होंने मार्ग में पड़ने वाली पुलियों का भी निरीक्षण किया
तथा शीतला माता मंदिर के पुल के निर्माण के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कियामार्ग में पड़ने वाले विद्युत पोलों को शिफ्ट करने के लिए भी उन्होंने ठेकेदार को निर्देशित किया अविलंब इस का कार्य को लगाकर इन्हें शिफ्ट करें और पूरी चौड़ाई की बनाएं इसके बाद उन्होंने गुलाब बाबा सड़क पर बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ जगन्नाथ गुरैया मंडल अध्यक्ष रितेश मिश्रा एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक अनिल श्रीवास्तव सुधीर जैन एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे