आईटीआई के 21 प्रशिक्षणार्थियों का चयन
सुजुकी मोटर्स प्रा.लिमि. गुजरात हेतु बस से किया रवाना
सागर –
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सागर में गत दिवस सुजुकी मोटर्स प्रा. लिमि. गुजरात द्वारा ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया था। जिसमे सागर संभाग से चयनित आईटीआई के 21 प्रशिक्षणार्थियों को आज शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के परिसर से बस द्वारा रवाना किया गया।
संयुक्त संचालक सागर संभाग श्री पी.डी. गौर एवं प्राचार्य श्री ए. के. डागौर द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना करते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर टीपीओ मुकेश पटेल,प्रशिक्षण अधिकारी श्री मनीष माहौर, श्री अनुराग पाठक एवं प्रशिक्षकीय स्टाफ उपस्थित थे।