उमंग ग्रुप के रोहन श्रीवास्तव द्वारा रक्तदान किया गया साथ ही अपनी आंखें दान करने का संकल्प भी ले चुके है रोहन..
सागर-
आज विश्व विश्व रक्तदान दिवस के 1 दिन पूर्व उमंग ग्रुप के साथी रोहन श्रीवास्तव द्वारा एक परिवार जिन्हे अपने परिवार के सदस्य के किए रक्त की बहुत आवश्यकता थी उनके लिए रक्तदान किया । इसके पूर्व मे भी वह कई बार रक्त दान कर चुके है एवम् अपने नेत्र भी सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में दान कर चुके है ।
उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के अनुसार एवं डॉक्टर से परामर्श लेने के पश्चात निश्चित रूप से जरूरतमंद व्यक्ति के लिए रक्तदान करना ही चाहिए आपके रक्तदान करने से किसी व्यक्ति को जीवन भी प्राप्त हो सकता है । यह एक अच्छा सामाजिक कार्य होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति भी लाभदायक है रक्तदान करने से आपका नया रक्त भी शरीर में निर्मित होता है ओर उचित हीमोग्लोबिन का लेवल भी आपका बना रहता है । तो जीवन में जब भी आपको ऐसा मौका मिले जहां पर आप रक्तदान कर किसी को जीवनदान दे सके तो निश्चित रूप से रक्तदान करना चाहिए जिन मरीज के लिए रक्त की आवश्यकता थी उनके परिवार जनों ने उमंग ग्रुप के सभी सदस्यों का एवं रोहन श्रीवास्तव का ह्रदय से धन्यवाद अर्पित किया ओर कहा को इस महामरी के समय उन्होंने उनकी इस तरह से मदद कर उन पर उपकार किया है समाज को ऐसे मदद करने वाले जागरूक युवाओं को आवश्यकता है ।