एक साथ तीन मंदिरों में ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी
सागर । राहतगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत तीन अलग अलग गांवों में अज्ञात चोरों ने तीन मंदिरों को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात ग्राम विनायकी में श्रीराम जानकी मंदिर से अज्ञात चोर ताला तोड़कर लगभग 90 हजार रूपये के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। वहीं ग्राम रजौली में जानकीरमण मंदिर से करीब 12 हजार रूपये के जेवर चोरी हुए। इसके अलावा ग्राम रजवांस में स्थित मंदिर से चांदी का छत्र कीमत करीब 35 सौ रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस के अनुसार चोरी गए आभूषणों की कीमत करीब एक लाख छह हजार रूपये बताई गई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज किया। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है एवं अज्ञात चोरों का शीघ्र पता लगाया जा रहा है। वही इस संबंध में ग्राम विनायकी निवासी एडवोकेट इंद्रपालसिंह ठाकुर का कहना है कि मंदिर से करीब दो लाख रूपये से अधिक कीमत के सोने चदी के जेवरात चोरी हुए हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर व क्षेत्र में अज्ञात चोर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं पूर्व में भी चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
ख़ास ख़बरें
- 20 / 07 : 20 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक का साप्ताहिक राशिफल जाने क्या कहते है आपके सितारे कैसा रहेगा यह सप्ताह
- 19 / 07 : MP News: सार्वजनिक वितरण प्रणाली में चावल की जगह गेहूं की मात्रा बढ़ाएं : गोविन्द सिंह राजपूत
- 19 / 07 : अवैध रूप से स्टॉक में रखा गया खाद ,भंडार केंद्र को किया गया सील, अधिक कीमत पर भी बेचा जा रहा था खाद
- 19 / 07 : संभागीय शिक्षा निरीक्षण में खुली लापरवाही की पोल एक दर्जन शिक्षक गैरहाज़िर, नोटिस जारी, कार्रवाई के निर्देश
- 19 / 07 : CBI की बड़ी कार्रवाई: रिश्वतखोर नारकोटिक्स इंस्पेक्टर और दलाल गिरफ्तार, 1 करोड़ की डील में 44 लाख ले चुका था
एक साथ तीन मंदिरों में ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात हुए चोरी पुलिस ने FIR कर चोरों को तलाश शुरु की
KhabarKaAsar.com
Some Other News