महाराणा प्रताप एवं महाराजा छत्रसाल जयंती ज्येष्ठ शुक्ल रम्भा तीज रविवार 13 जून
सम्मानीय को राम राम
आपको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है की मां भारती के सच्चे सपूत भारत के गौरव मातृभूमि पर तन मन धन और अपना संपूर्ण जीवन न्योछावर करने वाले अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप एवं बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल जी की जन्म जयंती ज्येष्ठ शुक्ल रम्भा तीज दिन रविवार दिनांक 13 जून 2021 को है।भारत देश के इन दोनों वीर महापुरुषों की जन्म जयंती पर क्षत्रिय समाज जिला सागर द्वारा भव्य वाहन रैली का आयोजन किया जाता रहा है किंतु 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन के चलते रैली का आयोजन नहीं किया जा रहा है।
क्षत्रिय समाज ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि क्षत्रिय समाज इन सच्चे देशभक्त एवं त्याग की प्रतिमूर्ति जनसेवक महापुरुषों की जन्म जयंती पर सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से सुबह 9:00 बजे से क्षत्रिय एकता का परिचय देते हुए महाराणा प्रताप जी की फोटो सहित बधाई शुभकामना संदेश प्रेषित करेंगे एवं साथ ही जिससे जितना संभव हो सके अपने स्तर पर अपने खेत खलियान बगीचे या अपने घर पर ही गमलों में पौधारोपण कर पर्यावरण को सहेजने का संदेश देते हुए महान जन सेवकों की जन्म जयंती पर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
साथ ही ज्येष्ठ शुक्ल रम्भा तीज दिन रविवार दिनांक 13 जून 2021 अपने घरों में रात्रि 8:00 बजे 11 दीपक जलाकर देश में सुख शांति की प्रार्थना कर क्षत्रिय एकता का परिचय देते हुए जयंती मनाएंगे।
क्षत्रिय समाज जिला सागर