कोविड अस्पताल के शुभारम्भ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्य हेतु अधिकारियों को कलेक्टर ने सौंपी जिम्मेदारी
सागर –
12 जून 2021 दिन शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगासौद का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है , जिसमें उनके द्वारा 200 बिस्तरीय कोविड अस्पताल का शुभारम्भ एवं ऑक्सीजन बॉटलिंग प्लाण्ट कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कास्टिंग कार्य हेतु निम्नानुसार अधिकारियों को कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिसमें श्री इच्छित गढपाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुमित खोटे श्री प्रशांत करोले , जिला सूचना विज्ञान केन्द्र अधिकारी सागर ( 9926353130 ) श्री राहुल शर्मा , जिला प्रबंधक ई – डिस्ट्रिक सागर ( 7987851221 ) श्रीमती सौम्या समैया , जिला जनसम्पर्क अधिकारी , सागर ( 7000438382 ) शामिल है।
अंतः संबंधित अधिकारी संपूर्ण कार्यकम की वेबकास्टिंग प्रसारण हेतु आवश्यक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे । उक्त सीधे प्रसारण हेतु प्रबंध संचालक माध्यम से अनुरोध किया गया है जिनके अधिकारी श्री सी.के. श्रीवास के द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जावेगी ।