सत्रांत परीक्षा की तैयारी हेतु क्षेत्रीय केंद्र सागर द्वारा ऑनलाइन मीटिंग सम्पन्न
सागर-
कोविड-19 के सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा आयोजित होने वाली सत्रांत ओपन बुक प्रणाली के माध्यम से सम्पन्न होगी। परीक्षा की तिथि और नियमावली घोषित हो चुकी हैं। इस संबंध में समस्या समाधान एवं सुझावों के साथ परीक्षा की तैयारी हेतु ऑनलाइन मीटिंग सम्पन्न हुई।
क्षेत्रीय केंद्र सागर द्वारा संचालित और भोपाल मुख्यालय द्वारा आयोजित इस बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जयंत सोनवलकर और कुलसचिव डाॅ एल एस सोलंकी ने संबोधित किया। कुलपति प्रो सोनवलकर ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन की मंशानुसार दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाया जा रहा है। कुलसचिव डाॅ एल एस सोलंकी ने कहा कि इस वर्ष की परीक्षा हेतु फीस में माफी के प्रावधान भी जोड़ दिया गया है। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग सागर डाॅ एल एल कोरी ने कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु सभी तरह के नियमानुसार सहयोग हेतु सभी अध्ययन केन्द्र तैयार हैं।
सागर क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी परीक्षा केंद्र महाविद्यालयों के प्राचार्य व समन्वयकों ने परीक्षा की तैयारी संबंधी जानकारी और सुझाव भी दिये।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय केंद्र निर्देशक प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने किया। अंत में डाॅ नीरज दुबे ने आभार व्यक्त किया।