बाढ़ नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण
सागर –
कलेक्टर सिंह के निर्देश पर नगर निगम द्वारा बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है । कलेक्टर सिंह के निर्देश पर एवं नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया ,उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान बारिया ने नियंत्रण कक्ष में आवश्यक संसाधनों की जानकारी ली ।
उन्होंने निर्देश दिये कि नियंत्रण कक्ष में बाढ़ नियंत्रण एवं अन्य आपदा से निपटने के लिए समस्त संसाधन उपलब्ध रहें एवं जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह अपने अपने समय में 24 घंटे नियंत्रण कक्ष में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष में एक फोन नंबर स्थापित किया गया है जिसका नंबर 07582 224 550 है पर 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है।