14 दिन कोरेनटाइन के दौरान प्यार परवान चढ़ा आज थी शादी जिसे रोका गया..
सागर-
विशेष किशोर पुलिस इकाई की ज्योति तिवारी ने बताया कि हमें सूचना मिली की गोपालगंज थाना अंतर्गत एक नाबालिक बच्ची की शादी होने जा रही है जिसकी उम्र 16 साल है और लड़के की उम्र 19 साल की है सूचना मिलते ही विशेष किशोर पुलिस इकाई व चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम गोपालगंज थाना रवाना हुई वहां से पुलिस बल के साथ बच्ची व बच्चे के घर गये वहां जाकर बच्ची की काउंसिलिंग की तो बच्ची ने बताया हम लोग 14 दिन के लिए कोरेनटाइन थे उसी बीच में हम दोनों में दोस्ती हो गई और हम लोग शादी करना चाहते है इसके बाद दोनों को समझाइए दी कि अभी आप दोनों नाबालिक हो और नाबालिक में शादी करना कानूनी अपराध है यदि आप ऐसा करते हो तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई हो सकती है बच्ची के पूर्ण दस्तावेज चेक किए जिससे बच्ची की उम्र 16 साल पाई गई लड़के के दस्तावेज देखे जिससे बच्चे की उम्र 19 वर्ष पाई गई इसके बाद दोनों पक्षों को समझाइश देकर उन दोनों का बाल विवाह रोका गया टीम शामिल विशेष किशोर पुलिस इकाई से ज्योति तिवारी, सतीश तिवारी, मुकेश यादव, चाइल्ड लाइन से जिला समन्वयक मोनू मोरिस,वर्षा ठाकुर ,धरमू पटेल एवं ऑगनवाडी कार्यकर्ता से प्रतिमा चौरसिया,शशी चौरसिया व गोपालगंज थाना स्टॉप शामिल रहे!!