कहाँ और क्यों दिक्कत आ रही नगर में जल सप्लाई की,2016 और अब में क्या अंतर

कहाँ और क्यों दिक्कत आ रही नगर में जल सप्लाई की,2016 और अब में क्या अंतर

सागर-

2016,17 में नगर में भीषण जल संकट था या हुआ था या किया गया था पता नही ! वर्तमान की बात करें तो शहर में जल सप्लाई में आये कुछ दिन व्यवधान के चलते में आज अपने सहयोगी के साथ जब राजघाट पर पहुँचा तो देखा वहाँ पहले से हालात काफी बदले दिखाई दिए तकनीकी जानकारी ली गयी तो बताया गया कि इस बार राजघाट में वाटर लेवल इन दिनों 506,90m करीब बताया गया यह आंकड़ा कुछ सुना सुना सा लगा पहले के आंकड़ो जो ठीक इन्ही दिनों के थे 2016,17 उस वक्त हाहाकार मचा था टेंकर युग आप हम सबने देखा था और करीब  507,07 m तब भी राजघाट में पानी था लेकिन इस बार लीकेज पोल शिफ्टिंग इत्यादि को छोड़ दिया जाए तो टेंकर युग और तमाम बिल से राहत दिखाई दें रही हैं बहरहाल मेने इसका गहराई से कारण जानना चाहा तो प्रभारी अकील खान ने बताया कि कमिश्नर साहब ने इस बार राजघाट में फैले पानी को 4 जगह गड्ढे कराकर एकत्रित कराया और वहीँ से 4 मोटर लगवा के सीधे फिल्टर प्लांट में पानी शिफ्ट कराया जा रहा हैं जिससे सप्लाई में बाधा नही आ रही वहीं पहले इन्ही जगहों से नाली बना कर पानी एक गड्ढे में जमा किया जाता था जिससे पानी बर्वाद होता था खैर जो भी हो ढेरो टेंकर चलने और हजारों लाखो के बिल बनने से निजात मिली वहीँ वर्षों पुरानी पाइप लाइन में लीकेज होना इतना बड़ा विषय नही पर सप्लाई प्रभावित न हो इसपर गौर करना होगा बहरहाल अकील खान ने बताया कि अब सब जगह सप्लाई शुरू हो गयी हैं और शहर को पानी की दिक्कत नही आने दी जाएगी, बात सुनकर अच्छा लगा ऐसा ही हो उम्मीद हैं..

Scroll to Top