नगर निगम सीमान्तर्गत तेजी से घट रही एक्टिव केषों की संख्या सावधानी ही सुरक्षा हैः- निगमायुक्त

नगर निगम सीमान्तर्गत तेजी से घट रही एक्टिव केषों की संख्या

सावधानी ही सुरक्षा हैः- निगमायुक्त

सागर-

 नगर निगम क्षेत्र के 7 जून के पिछले 10 दिनों में 48 वार्डो में से 24 वार्ड ऐसे है जिनमें एक भी एक्टिव केष नहीं है और ये सभी वार्ड ग्रीन जोन में शामिल हो गये है जबकि 24 वार्ड ऐसे है जो भी येलो जोन में यानि उनमें 10 से कम एक्टिव केष है इस प्रकार 7 जून की स्थिति में नगर निगम के इन 24 वार्डो में कुल 40 एक्टिव केष शेष बचे है।

इन 24 वार्ड जिनमें एक्टिव केष है उनपर गौर करें तो अभी भी तिली वार्ड में 6 बाघराज वार्ड में 4 मधुकरषाह वार्ड में 3 सिविल लाईन में 3 तथा विठ्ठलनगर वार्ड में 2 , रविषंकर 2, गोपालगंज 2 में, षिवाजीनगर वार्ड में 2 तथा तिलकगंज वार्ड 1, शास्त्री वार्ड 1, गौरनगर 1, शनिचरी 1, परकोटा 1, गुरूगोविंदसिंह 1, सुभाषनगर 1, तुलसीनगर 1, संतरविदास 1, मोतीनगर 1, जवाहरगंज 1, नरयावली नाका 1, लक्ष्मीपुरा 1, पंतनगर 1, अम्बेडकर 1, काकागंज 1 में एक-एक एक्टिव केष है।

गौर करें तो षिवाजीनगर वार्ड और तिली, मधुकरषाह एवं तिलकगंज वार्ड ऐसे वार्ड थे जिनमें केषों की संख्या ज्यादा थी और वह कोेरोना के हाट स्पाट बन बन गये थे लेकिन इन वाार्डो में कलेक्टर दीपकसिंह के निर्देषानुसार एवं नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार के मार्गदर्षन में कोरोना नियंत्रण पर प्रभारी कदम उठाते हुये इन वार्डो में संक्रमण रोकने के उपाय किये गये और जो लोग संक्रमित थे उन्हें तत्काल उपचार दिया गया इस कार्य में नगर निगम द्वारा बनाये गये कोविड फीवर क्लीनिक, घर-घर जांच और दवा वितरण, सैंपलिंग एवं कोविड सहायता केन्द्र बनाये जिससे नागरिकों की प्रारंभ में ही जांच हो गई और लक्षण पाये जाने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया और उनके निवास के पूरे क्षेत्र में कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया ताकि बाहर और अंदर आने जाने वालों को रोक दिया गया जिससे संक्रमण आगे नहीं बढ़ गया।

जबकि ग्रीन जोनों के वार्डो पर नजर डाले तो पिछले 10 दिनों की स्थिति में निगम के 24 वार्ड ग्रीन जोन में शामिल हो गये जिनमें केषों की संख्या शून्य है जबकि यह वार्ड शहर की घनी आबादी वाले और विशेषकर व्यवसायिक क्षेत्र है लेकिन वह ग्रीन जोन में है इसका मुख्य कारण है कि जनता ने प्रषासन और कोविड नियमों का पालन किया,शासन द्वारा चलाये गये जांच और किल कोरोना अभियान में सहयोगी नहीं बल्कि अन्यों को भी प्रेरित किया और जरा से लक्ष्य होने पर उन्हें छुपाया नहीं बल्कि उनकी जांच कराये और सेंसटेटिव पाये जाने पर ट्रिपल सी. में भर्ती हो गये या सख्त होम कोरंनटाईन रहे जिससे कोरोना संकमण फैलने की चैन टूट गयी। लेकिन भले ही वार्ड ग्रीन में जोन में आ गये है और शेष बचे वार्ड भी जल्दी ही ग्रीन जोन में आ जायेगे। लेकिन अभी खतरा टला नहीं इसलिये प्रत्येक नागरिक को सोचना होगी कि अब हमें जबकि शहर को अनलाॅक कर दिया है तो और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है, कोई नया केष न आये इसके लिये आम जनता व्यापारी दुकानदार सहित ऐसे प्रतिष्ठान / दुकानदार या कार्य जहाॅ सीधे आम जनता की भागीदारी या आना जाना रहता है वहाॅ बहुत ही सावधानी की आवष्यकता है और यह जिम्मेदारी प्रषासन की नही ंहम सबकी है इसलिये ध्यान रखें कि यह समय हमारे लिये सावधानी ही सुरक्षा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top