मीट मार्केट का विक्रय करने वाले अस्थायी दुकानदारों को हटाने 8 जून दोपहर 1 बजे तक की मोहलत दी गई
सागर-
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार के निर्देषानुसार कल दोपहर 1 बजे से तिलकगंज वार्ड स्थित मीट मार्केट की अस्थायी दुकानें हटाने की समय-सीमा तय की गई, अन्यथा निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा दुकानों को हटाकर जप्ती की कार्यवाही की जायेगी।
इस बाबत नगर निगम का अमला इन दुकानों को खाली करवाने पहुॅचा लेकिन अस्थायी दुकानदारो द्वारा नगर निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे से चर्चा कर कल तक समय मांगा गया जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुये कल यानि 8 जून के दोपहर 1 बजे तक दुकाने हटा लेने की मोहलत दी और साथ ही दुकानदारों को हिदायत कि नियत अवधि के पष्चात् दुकानें ना हटाने वाालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी।