करोना महामारी में सिख समाज, सिंधीं समाज एवं समाजसेवियों  की  लंगर सेवा “  सराहनीय  कदम-कलेक्टर सिंह

khabarkaasar

June 6, 2021

होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

करोना महामारी में सिख समाज, सिंधीं समाज एवं समाजसेवियों  की  लंगर सेवा “  सराहनीय  कदम-कलेक्टर सिंह

करोना महामारी में सिख समाज, सिंधीं समाज एवं समाजसेवियों  की  लंगर सेवा “  सराहनीय  कदम-कलेक्टर सिंह सागर- करोना महामारी मैं सिख समाज, ...

विज्ञापन
Photo of author

khabarkaasar

Post date

Published on:

| खबर का असर

करोना महामारी में सिख समाज, सिंधीं समाज एवं समाजसेवियों  की  लंगर सेवा “  सराहनीय  कदम-कलेक्टर सिंह

सागर-

करोना महामारी मैं सिख समाज, सिंधीं समाज एवं समाजसेवियों  की  लंगर सेवा “

गुरूद्वारा गुरु अमरदास कालोनी भैंसा “ सराहनीय कदम है उक्त विचार कलेक्टर दीपक सिंह ने गुरुद्वारा गुरु अमरदास कॉलोनी भैंसा द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम नियंत्रण के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान निशुल्क  भोजन वितरण  हेतु चलाए जा रहे लंगर  के अवलोकन के दौरान व्यक्त किए ।

 कलेक्टर दीपक सिंह  एवं नगर निगम कमिश्नर आर पी.अहिरवार निगम कमिश्नर  ने लंगर हाल में आकर भोजन बनाने एवं पैकिंग करने वाले सभी सेवादारों की सेवा भाव देखा एवं उनका धन्यवाद ज्ञापित किया   ।   इस मौके पर उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे,गुरजीतसिंह आहलूवालिया,सुरेश हसरेजा,कुलवंतसिंह खंडूजा,चंद्रभान बुधवानी ,राजा खंडूजा दीपक हासानी,सुरेश सचदेव ,अरजीतसिंह आहलूवालिया एवं अनेक सेवादार उपस्थित थे । सभी सेवादार सेवादारों ने कलेक्टर दीपक सिंह एवं नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार का  सम्मान किया ।यह लंगर सेवा कँवारंटीन सेंटर्स ,अस्पतालों में,घरों मे क्वारंटीन लोगों , कठवा पुल ,शनिदेव मंदिर ,स्टेशन पर ,असहाय व्यक्तिय़ों को एवं जरूरत मंद लोगों को आप सभी के सहयोग से सेवा दी जा रही है । कलेक्टर कृष्ण ने कहा कि इस प्रकार से किसी की मदद की जाए तो वह कोई भी समस्या कठिन नहीं लगती और संक्रमण के समय किए गए लाख डाउन के दौरान हजारों व्यक्तियों  को लंगर के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया गया।

Leave a Comment