एक व्यक्ति एक पौधा अखिल विष्व गायत्री परिवार का संकल्प
अखिल विष्व गायत्री परिवार सागर ने 11000 पौधारोपण के उनका संरक्षण का भी संकल्प लिया
सागर-
अखिल विश्व गायत्री परिवार सागर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षगंगा अभियान के अंतर्गत ग्राम भिलईंयां, लोधीपुरा पथरिया जाट में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 64 फलदार वृक्षों जैसे आम, अमरूद, आंवला, नीबू, महुआ, जामुन आदि का पौधरोपण किया गया एवं एक व्यक्ति एक पौधा एक विचार के अंतर्गत शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में हर व्यक्ति एक पेड़ लगाए, उसको बड़ा होने तक देखभाल व सुरक्षा करें और एक नये व्यक्ति को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करे। इसके तहत 5 जून को पूरे देश में एक साथ परिजनों द्वारा बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया तथा 6 जून को भी निरंतर जारी रहा। सागर में भी सभी गायत्री परिजनों ने अपने घर, खेत खलिहान, कार्यालय जहाँ भी सम्भव हो सका कम से कम एक पौधा सुरक्षा के साथ लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
जहां परिस्तिथियाँ अनुकूल नहीं थीं वहाँ उस स्थिति में घर पर ही तुलसी की पौध को ही डिस्पोजल, थैलियों या गमलो में लगाकर पास पड़ोस में (जिनके यहाँ तुलसी न थी )वितरित की गईं।
इसके अलावा इनडोर पौधे जैसे मनी प्लांट, अपराजिता, चांदनी, सदाबहार ,एलोवेरा,बम्बू प्लांट,गिलोय,बोनसाई पौधे जो घर दुकान,कार्यालय की शोभा बढ़ाने के साथ आॅक्सीजन के भी अच्छे स्रोत हैं, लगाने के लिये प्रेरित किया।
गायत्री परिवार सागर द्वारा पौधों का अपने स्तर पर ही पूजन कर बाद में जहाँ भी संरक्षण किया जा सके ऐसे स्थान चिन्हित कर उन्हें लगाया गया और आम नागरिकों को भी प्रेरित करने का कार्य किया गया । गायत्री परिवार जिला सागर ने इस वर्ष 11000 पौधरोपण के साथ साथ उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया गया है। अधिक से अधिक पौधे लगाने व लगाने के साथ उनका संरक्षण करने की अपील अखिल विष्व गायत्री परिवार के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी डाॅ. अनिल तिवारी ने की।