प्रदेश को इस तारीख के बाद पूरी तरह अनलॉक कर दिया जाएगा-मुख्यमंत्री शिवराज

khabarkaasar

June 6, 2021

होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

प्रदेश को इस तारीख के बाद पूरी तरह अनलॉक कर दिया जाएगा-मुख्यमंत्री शिवराज

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि 15 जून तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा, इसमें आवश्यकतानुसार छूट दी जाएगी। ...

विज्ञापन
Photo of author

khabarkaasar

Post date

Published on:

| खबर का असर

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि 15 जून तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा, इसमें आवश्यकतानुसार छूट दी जाएगी। हमारी कोशिश है कि पूरी सावधानी रखी जाये, जिससे रोजगार और व्यापार भी चले और कोरोना संक्रमण भी नियंत्रण में रहे।

सीएम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। कल 81 हजार टेस्ट हुए थे, जिनमें केवल 718 पॉजीटिव प्रकरण आए हैं। पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.8 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश के पाँच जिले ऐसे हैं, जिनमें कल कोरोना का एक भी प्रकरण नहीं आया। कई जिले अगले कुछ दिनों में पूरी तरह कोरोना मुक्त हो जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी इंदौर, भोपाल और जबलपुर में कोरोना के प्रकरणों की कुछ संख्या हैं, जिससे लगातार सावधानी रखी जा रही है। पांच प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी दर होती है, तो कोरोना संक्रमण नियंत्रण में माना जाता है। हम 0.8 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट पर पहुँच चुके हैं। अब सभी जिलों में पाँच प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी है। 15 जून के बाद कोरोना कर्फ्यू हटा लिया जाएगा।

Leave a Comment