जैन समाज के द्वारा संचालित निशुल्क भोजन व्यवस्था मानव धर्म -कलेक्टर दीपक सिंह
सागर। सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा विगत 48 दिन से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में संचालित निशुल्क भोजन व्यवस्था में पधारे सागर *कलेक्टर सम्मानीय श्री दीपक सिंह जी* ने कोरोना की विषम परिस्थितियों में संचालित की गई भोजन व्यवस्था की बहुत सराहना की।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा आचार्य भगवान श्री विद्यासागर जी महाराज का स्मरण करते हुए कहा कि गुरुवर विद्यासागर जी महाराज की छत्रछाँव में जैन समाज निरंतर सामाजिक कार्यों में महती भूमिका अदा करती हैं और इसी क्रम में अनिल नैनधरा के नेतृत्व में सकल जैन समाज के सहयोग से कोरोना कर्फ्यू के दौरान विगत 48 दिनों से जो भोजन व्यवस्था की जा रही है यही सच्चा मानव सेवा है यही मानव धर्म है।
सकल जैन समाज सागर के द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय से निवेदन किया गया की उन्हें यदि बुंदेलखंड मेडिकल परिसर में स्थाई भोजन व्यवस्था हेतु जगह प्रदान की जाती है तो जैन समाज यह व्यवस्था पूरे वर्ष भर चालू करेगा । इस अवसर पर अतिथि के रूप में श्री आरपी अहिरवार निगम आयुक्त सागर एवं निगम उपायुक्त प्रणय कमल खरे जी पधारे। सकल जैन समाज के सम्मानीय श्री महेश बिलहरा जी,श्री राकेश पिडरूआ जी, श्री प्रदीप खाद जी, श्री सुनील पाइप जी द्वारा श्री कलेक्टर महोदय का एवं निगम आयुक्त जी का आचार्य श्री जी का चित्र देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर समीर जैन ,देवेन्द्र नैनधरा,अनिल राज,रविन्द्र ठाकुर, राजीव राज, नवीन श्रीजी,शैलेश सी डी, रंजीत यादव,मोनू बरा,आशु साहू, लकी जैन ढाना,मोनू दुबे, पुष्पेन्द्र नैनधरा, रवि पंजाबी,श्रीकेश सेन हरीराम आदि उपस्थित थे।
गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट- 9302303212